अमरोहा : थाना समाधान दिवस में एसपी ने सुनी शिकायतें, दिए निस्तारण के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा,अमृत विचार। शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सिटी, उपजिलाधिकारी नौगांवा , थाना प्रभारी अमरोहा देहात, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे। एसपी ने समाधान …

अमरोहा,अमृत विचार। शनिवार को जिले के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान सीओ सिटी, उपजिलाधिकारी नौगांवा , थाना प्रभारी अमरोहा देहात, लेखपाल आदि पुलिस व प्रशासन के कर्मचारी मौजूद रहे।

एसपी ने समाधान दिवस में आये राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि जो शिकायतें निस्तारित हो चुकी है, उनसे फीडबैक लिया जाए। थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुनकर जल्द निस्तारण किया जाए।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : शादी में पहुंच कर प्रेमिका ने किया हंगामा

संबंधित समाचार