बाराबंकी: एएसपी ने किया हैदरगढ़ कोतवाली का निरीक्षण, दिये गश्त बढ़ाने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हैदरगढ़/बाराबंकी। एडिशनल एसपी दक्षिणी बाराबंकी मनोज पांडे ने सोमवार दोपहर को हैदरगढ़ कोतवाली का मुआयना किया है। यहां पर उन्होंने कार्यालय, माल खाना, व शास्त्रों का बड़ी बारीकी के साथ निरीक्षण किया है। इसके बाद मेस, शौचालय, महिला व पुरुष बैरक का भी मुआयना किया। इसके अलावा परिसर में खड़ी सीजर एक्सीडेंटल आदि गाड़ियों के …

हैदरगढ़/बाराबंकी। एडिशनल एसपी दक्षिणी बाराबंकी मनोज पांडे ने सोमवार दोपहर को हैदरगढ़ कोतवाली का मुआयना किया है। यहां पर उन्होंने कार्यालय, माल खाना, व शास्त्रों का बड़ी बारीकी के साथ निरीक्षण किया है। इसके बाद मेस, शौचालय, महिला व पुरुष बैरक का भी मुआयना किया।

इसके अलावा परिसर में खड़ी सीजर एक्सीडेंटल आदि गाड़ियों के विषय में भी कोतवाली प्रभारी बृजेश वर्मा से जानकारी ली। यहां पर भवनों व बाउंड्री वाल की रंगाई पुताई साफ सफाई व परिसर में लगी विभिन्न प्रजाति के फूलों की बागवानी को देखकर कोतवाल बृजेश वर्मा की प्रशंसा की है। इसके अलावा परिसर में बने मंदिर का दर्शन किया और उसका जीर्णोद्धार देखकर कहा कि यह अच्छा कार्य हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का हर हाल में पालन हो। पीड़ित कि हर हाल में प्राथमिकी दर्ज की जाए जिसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली न की जाए। रोज शाम को सार्वजनिक स्थलों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। इस दौरान सीओ हैदरगढ़ डॉ बीनू सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: रायबरेली के जहरीली शराब कांड में हैदरगढ़ के व्यापारी के घर छापा…

संबंधित समाचार