मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चार मई को जिले में भ्रमण पर रहेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह चार मई को जिले में भ्रमण पर रहेंगे। वह सुबह नौ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां वह जिले के प्रभारी मंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दिन में 10.30-11.30 बजे तक भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ भेंट व बैठक करेंगे। 12.30 …

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह चार मई को जिले में भ्रमण पर रहेंगे। वह सुबह नौ बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां वह जिले के प्रभारी मंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। दिन में 10.30-11.30 बजे तक भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ भेंट व बैठक करेंगे।

12.30 बजे से दिन के दो बजे तक स्थानीय भ्रमण करेंगे। इसके बाद दो से तीन बजे तक विकास खंड छजलैट के शाहपुर मुकारकपुर गांव में चौपाल में आमजन से रूबरू होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा कर फीडबैक लेंगे। शाम 4.30- 6.30 बजे तक मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए विषयों के अनुसार समीक्षा बैठक में विकास कार्यों, अपराध व कानून व्यवस्था पर चर्चा कर दिशा निर्देश देंगे। शाम सात बजे दलित बस्ती में सहभोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके आने का कार्यक्रम उनके निजी सचिव बिंदादीन ने जारी किया है।

बेसिक शिक्षा मंत्री के आने का कार्यक्रम जारी होने की जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। वह बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट और स्कूलों की स्थिति की जानकारी की फाइल को खंगालने में जुटे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि विभागीय मंत्री के आने का कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : शादी समारोह में जनरेटर लेकर गए युवक की करंट लगने से मौत

संबंधित समाचार