रायबरेली : घर से लापता हुईं दो बहने, तलाश में जुटी पुलिस
रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के गांव लालाखेड़ा मजरे सकतपुर से सोमवार को दो सगी बहनें घर से अचानक गायब हो गई है। इस मामले में परिजनों ने युवतियों के अपहरण की आशंका जताई हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में लालाखेड़ा मजरे सकतपुर …
रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के गांव लालाखेड़ा मजरे सकतपुर से सोमवार को दो सगी बहनें घर से अचानक गायब हो गई है। इस मामले में परिजनों ने युवतियों के अपहरण की आशंका जताई हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में लालाखेड़ा मजरे सकतपुर निवासी और युवतियों के पिता रामनारायन ने खीरों थाने में तहरीर बताया है कि सोमवार को लगभग दस बजे मैं अपने परिजनों के साथ खेतों में काम कर रहा था। मेरी दो बेटियां लाली (20) नेहा (18) घर पर थी। तभी अज्ञात युवकों द्वारा मेरी दोनों बेटियों का अपहरण कर लिया गया है। काफी खोजबीन करने के बाद भी मेरी बेटियों का कोई पता नहीं चल सका।
थाने प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िताओं के पिता की तहरीर के आधार पर विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लापता युवतियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: दावत खाने गए युवक का फंदे पर लटका मिला शव
