हरदोई: पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, लाखों का मादक पदार्थ बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। कछौना पुलिस ने उड़ीसा से भेजे गए गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से ढ़ाई लाख रुपए का गांजा बरामद किया है। बताते चलें कि इससे पहले सुरसा पुलिस उड़ीसा से ही लाए गए 60 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। इसके …

हरदोई। कछौना पुलिस ने उड़ीसा से भेजे गए गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्ज़े से ढ़ाई लाख रुपए का गांजा बरामद किया है।

बताते चलें कि इससे पहले सुरसा पुलिस उड़ीसा से ही लाए गए 60 किलो गांजे के साथ तीन तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। इसके बाद से ही एसपी राजेश द्विवेदी ने इस पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

जिसके चलते एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव व सीओ बघौली विकास जायसवाल ने पुलिस को अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों की धरपकड़ करने के आदेश दिए।

इसी के तहत बुधवार की रात कछौना एसएचओ संदीप सिंह अपनी टीम में शामिल इंस्पेक्टर हाकिम सिंह,एसआई पुष्कर वर्मा, कांस्टेबिल अमन सिंह, सदाकांत और अर्पित कुमार के साथ सण्डीला रोड पर कामीपुर गांव की मोड़ पर चेकिंग अभियान चला रहे थे।

इसी बीच सण्डीला की तरफ से बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोका तो बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की। जिसके चलते पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार तीन युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान तीनों के कब्ज़े से लगभग साढ़े 19 किलो गांजा,कीमत ढ़ाई लाख रुपए बरामद हुआ।

इन तीनों युवकों ने बताया कि उड़ीसा से उन्नाव के रास्ते ले जाया जाने वाले गांजे को सस्ते में खरीद कर उसे ऊंचे दाम में बेच कर मुनाफा कमाते है। पुलिस की गिरफ्त में आने वालों में विभव सिंह उर्फ विम्मू बेटा रघुवीर सिंह निवासी तिलक नगर कछौना, अंकित कुमार बेटा राजेश सिंह निवासी बसंत मार्केट अम्बेडकर नगर कछौना और यही के अनिल कुमार बेटा मैकूलाल शामिल हैं। इनके पास से गांजे के अलावा पैशन-प्रो बाइक भी बरामद हुई हैं।

पढ़ें-अयोध्या: पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, मादक पदार्थ बरामद

संबंधित समाचार