परिसीमन आयोग ने की जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं की अनदेखी- गुलाम अहमद

परिसीमन आयोग ने की जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं की अनदेखी- गुलाम अहमद

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि परिसीमन आयोग ने स्थानीय लोगों की भावना के प्रतिकूल काम किया है और उनके सुझावों की पूरी तरह से अनदेखी की है। मीर ने गुरुवार को यूनीवार्ता से कहा कि अनंतनाग को जम्मू की लोकसभा सीट में मिलाने को बेमेल तथा …

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि परिसीमन आयोग ने स्थानीय लोगों की भावना के प्रतिकूल काम किया है और उनके सुझावों की पूरी तरह से अनदेखी की है। मीर ने गुरुवार को यूनीवार्ता से कहा कि अनंतनाग को जम्मू की लोकसभा सीट में मिलाने को बेमेल तथा गंभीर चूक बताया और कहा कि इसी तरह की चूक विधानसभा सीटों के परिसीमन में भी हुई है।

उन्होंने आयोग के कदम को जनता की भावनाओं के प्रतिकूल बताया और कहा कि इससे राज्य का विकास प्रभावित होगा और स्थानीय लोगों को परिसीमन से सुविधा मिलने की बजाय असुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आयोग ने परिसीमन को लेकर जम्मू कश्मीर के 400 प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की और इस बारे में उनसे सुझाव मांगे लेकिन लोगों ने जो भी सुझाव इस बारे में दिए उनको पूरी तरह से नजरअंदाज किया है।

उनका कहना था कि जब आयोग ने लोगों से बात की तो कम से कम उनके एक सुझाव को तो मान लिया जाता लेकिन किसी भी सुझाव पर विचार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने नक्शे देखे बिना ही परिसीमन का काम किया है। अगर वह सेटेलाइट से भी जम्मू कश्मीर का नक्शा देखता और उसके आधार पर परिसीमन करता तो इसका लोगों को लाभ मिलता लेकिन ऐसा लगता है कि आयोग ने इस बारे में कुछ सोचा ही नहीं है।

जम्मू की लोकसभा सीट से वहां से बहुत दूर स्थित अनंतनाग को मिला दिया है जिससे साफ होता है कि यह बेतुका परिसीमन हुआ है। विधानसभा क्षेत्रों की लगभाग सभी सीटों पर इस तरह की बड़ी गड़बड़ियां हुई हैं। एक तरह से दस किलोमीटर के दायरे में जिस निर्वाचन क्षेत्र को होना चाहिए उसे कई सौ किलोमीटर के दायरे में रख दिया गया है।

मीर ने कहा कि इस नये परिसीमन से जम्मू कश्मीर का विकास अवरुद्ध होगा और इससे विकास की गतिविधियों को आगे बढाने में उलझन पैदा होगी। यह परिसीमन जम्मू कश्मीर में विकास की प्रक्रिया को प्रभावित करेगा। उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू कश्मीर के विकास का नारा देकर राज्य की जनता और देश को धोखा दे रही है। उसके इस तरह के प्रयास से जम्मू कश्मीर में विकास की धारा नहीं बहेगी बल्कि राज्य का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध होगा और उसका नारा छलावा साबित होगा।

उन्होंने कहा कि नये परिसीमन से जम्मू कश्मीर को सुविधा नहीं बल्कि असुविधा में डाल दिया है। भाजपा जम्मू कश्मीर की पहचान खत्म करने की कोशिश कर रही है। नये परिसीमन में सीमा का ध्यान नहीं रखा गया है इसलिए इससे लोगों को परस्पर नजदीक आने में वर्षाें लगेंगे। परिसीमन से लोगों को बहुत उम्मीद थी लेकिन हुआ उसके ठीक विपरीत है और इसका खामियाजा जम्मू कश्मीर के लोगों काे भुगतना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- केवल मेरिट के आधार पर दी जायेंगी नाैकरियां- मुख्यमंत्री भगवंत मान

ताजा समाचार

कानपुर में डाक पार्सल गाड़ी ने बाइक में मारी टक्कर: कानपुर देहात के रहने वाले दो युवकों की मौत, नौबस्ता फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर रखें इन बातों का ध्यान, दूर होंगे सारे दोष
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, चोट के बावजूद पैट कमिंस-जोश हेजलवुड को टीम में मिली जगह
खड़गे, राहुल और प्रियंका ने देशवासियों को दी लोहड़ी की शुभकामनाएं, बोले- ये त्योहार सम्पन्नता और समृद्धि का प्रतीक
'सरकार देगी गरीबों के इलाज का पूरा पैसा, अस्पताल दें इस्टीमेट', जनता दर्शन में बोले सीएम योगी 
मुरादाबाद : ईंट भट्ठे के लिए प्रदूषण विभाग से एनओसी दिलाने के नाम पर 6 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज