शाह पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर हमले नहीं दिखते

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अमित शाह के बयान के बाद कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा शासित राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा और महिलाओं पर हमलों को लेकर आंखें मूंदकर बंगाल की स्थिति के बारे में झूठ फैला रहे हैं। बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र विभिन्न घटनाओं …

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अमित शाह के बयान के बाद कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा शासित राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा और महिलाओं पर हमलों को लेकर आंखें मूंदकर बंगाल की स्थिति के बारे में झूठ फैला रहे हैं।

बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र विभिन्न घटनाओं के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) और अन्य टीमों को पश्चिम बंगाल भेज रहा है, लेकिन दिल्ली के हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी और उत्तर प्रदेश में नहीं जहां महिलाओं पर कथित रूप से हमला किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह क्या आप पश्चिम बंगाल के गृह मंत्री हैं, या पूरे देश के गृह मंत्री हैं? आपके कृत्यों से ऐसा लगता है कि आप केवल पश्चिम बंगाल के प्रति आसक्त हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शाह केवल बंगाली और हिंदी भाषी समुदायों के बीच, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अलगाव उत्पन्न करना चाहते हैं। कृपया आग से नहीं खेलें।’’ शाह वर्तमान में पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं।

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल दौरा: सिलीगुड़ी में दीदी पर भड़के अमित शाह, बीरभूम में क्यों नहीं भेजा डेलिगेशन

संबंधित समाचार