मुंबई के विले पार्ले में एलआईसी दफ्तर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
मुंबई। मुंबई के उपनगर विले पार्ले में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालय में शनिवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विले पार्ले पश्चिम में एसवी रोड पर स्थित दो मंजिला इमारत में सुबह सात बजे आग लग गई। हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की …
मुंबई। मुंबई के उपनगर विले पार्ले में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालय में शनिवार सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विले पार्ले पश्चिम में एसवी रोड पर स्थित दो मंजिला इमारत में सुबह सात बजे आग लग गई। हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने का अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,805 नए केस, 22 लोगों की मौत
