इटली : हादसे का शिकार हुई नौका, तटरक्षक बल ने 100 से अधिक प्रवासियों को बचाया

इटली : हादसे का शिकार हुई नौका, तटरक्षक बल ने 100 से अधिक प्रवासियों को बचाया

रोम। इटली के तटरक्षक बल के जवानों ने देश के दक्षिणी इलाके में हुए एक नौका हादसे के बाद 100 से अधिक प्रवासियों को बचा लिया, जबकि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बचाव दल के दो गोताखोरों ने डूबने से बचने के लिए धातु के स्तंभ का सहारा लिए एक व्यक्ति को …

रोम। इटली के तटरक्षक बल के जवानों ने देश के दक्षिणी इलाके में हुए एक नौका हादसे के बाद 100 से अधिक प्रवासियों को बचा लिया, जबकि दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। बचाव दल के दो गोताखोरों ने डूबने से बचने के लिए धातु के स्तंभ का सहारा लिए एक व्यक्ति को भी बचा लिया। व्यक्ति समुद्र में कूद गया और फिर गोताखोरों ने उसे बचा लिया।

इटली के तटरक्षक बल के मुताबिक कुल 108 प्रवासी डबल-मास्टेड सेलबोट (नौका) पर सवार थे, जो शुक्रवार को रेतीले समुद्र तट पर आकर पलट गई थी। सेलबोट और याट आमतौर पर तस्करों की मछली पकड़ने वाली नौका की तुलना में बहुत कम प्रवासियों को ले जाती हैं। इस मार्ग पर अक्सर प्रवासी लीबिया से इटली के सिसिली द्वीप तक जाने का प्रयास करते हैं। इटली के सरकारी टेलीविजन चैनल के मुताबिक हादसे का शिकार हुए अधिकतर प्रवासी अफगानिस्तान के थे।

ये भी पढ़ें : Iraq Fever Death : इराक में 40 रक्तस्रावी बुखार के मामले दर्ज, आठ लोगों की मौत

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...