बरेली: आवारा पशुओं का आतंक जारी, खेत पर गए अधेड़ पर सांड ने किया हमला, पटक-पटक कर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक आवारा पशु आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। वहीं इन पशुओं के हमले में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बावजूद इसके आला अधिकारी आवारा पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। …

बरेली, अमृत विचार। आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक आवारा पशु आए दिन हादसों का सबब बन रहे हैं। वहीं इन पशुओं के हमले में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बावजूद इसके आला अधिकारी आवारा पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। ताजा मामला बरेली के शाही थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां के मंधुवा पुरा गांव में रहने वाले 42 वर्षीय मधुराम आज सुबह अपने खेत पर गए थे।

तभी अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर मार डाला। इस बीच वहां पहुंचे ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह सांड को वहां से भगाया और इसकी जानकारी उसके पारिवार वालों को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मधुराम को खेत में खून से लथपथ पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल मधुराम को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक मधुराम खेती-बाड़ी कर अपने घर का गुजर-बसर करता था। उसके तीन बच्चे हैं, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें-

 बरेली: मिनी बाईपास पर रेता बजरी हटाने गई टीम से हाथापाई

 

 

 

संबंधित समाचार