सहारनपुर में बड़ा हादसा: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो चचेरे भाइयों समेत चार की मौत, कई लापता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जिले के सरसावा क्षेत्र में सोराना गांव में स्थित इस फैक्ट्री के लाइसेंसधारक राहुल भी मृतकों मे शामिल है। इस हादसे …

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि जिले के सरसावा क्षेत्र में सोराना गांव में स्थित इस फैक्ट्री के लाइसेंसधारक राहुल भी मृतकों मे शामिल है। इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से झुलसने के कारण घायल हुआ है। तोमर ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है। दमकल की पांच गाड़ियां ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है।

मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। हालांकि फैक्ट्री में विस्फोट कैसे हुआ, अभी इसका कारण पता नहीं चल पाया है। विस्फोट में कार्तिक सैनी (17 ) पुत्र योगेन्द्र सैनी और उसका चचेरे भाई सागर (22) पुत्र राजेश निवासी बलवंतपुर के साथ दो अज्ञात लोगों की मौत हो गई।

लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार योगी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर कारखाने में फंसे लोगों को सकुशल निकालने व प्रभावितों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक महिला सहित दो जख्मी

संबंधित समाचार