बरेली: दिनांक 10 को होगी एथलेक्टिस चयन प्रतियोगिता
अमृत विचार, बरेली। जिला एथलेटिक संघ की ओर से मंगलवार को रिठौरा स्थित आदेश नगर में एथलेक्टिक चयन प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन किया जाएगा। संघ के सचिव साहिबे आलम ने बताया कि प्रतियोगिता में जो एथलीट, उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ की ओर से निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे, उनका ही चयन राज्य स्तर …
अमृत विचार, बरेली। जिला एथलेटिक संघ की ओर से मंगलवार को रिठौरा स्थित आदेश नगर में एथलेक्टिक चयन प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका) का आयोजन किया जाएगा। संघ के सचिव साहिबे आलम ने बताया कि प्रतियोगिता में जो एथलीट, उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ की ओर से निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे, उनका ही चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।बिना संघ में पंजीकरण के कोई भी खिलाड़ी प्रतिभाग नहीं कर सकता है। बालक एवं बालिका 20 वर्ष का होना आवश्यक है। प्रतियोगिता में केवल जनपद में निवास करने वाले खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे। जिसके लिए उन्हें अपना मूल जन्म प्रमाणपत्र व आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। सभी खिलाड़ी कोविड गाइडलाइन का पालन करेंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: केशलता कॉलेज में प्रशांत और निधि बने परफॉरमर ऑफ द डे
