खबर का असर: पालिका प्रशासन ने मां ललिता देवी मंदिर के गेट पर करवाई साफ-सफाई
सीतापुर। पूरब वार्ड में सफाईकर्मियों के न आने से फैली गंदगी की खबर प्रकाशित करने के बाद सोमवार को नगर पालिका प्रशासन ने मां ललिता देवी मंदिर के गेट पर साफ सफाई करवाई। ईओ रूद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों ने सुबह से ही वार्ड मे सफाई का काम शुरू कर दिया। इस …
सीतापुर। पूरब वार्ड में सफाईकर्मियों के न आने से फैली गंदगी की खबर प्रकाशित करने के बाद सोमवार को नगर पालिका प्रशासन ने मां ललिता देवी मंदिर के गेट पर साफ सफाई करवाई। ईओ रूद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सफाई कर्मचारियों ने सुबह से ही वार्ड मे सफाई का काम शुरू कर दिया।
इस दौरान बाबू शिव शंकर दीक्षित गौतम दीक्षित आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि पूरब वार्ड मे लगभग एक महीने से सफाईकर्मचारी नहीं आ रहे थे। जिसकी वजह से पूरे वार्ड मे सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा था। ऐसे मे वार्ड निवासियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही थीं।
यह भी पढ़ें:-अमेठी: चिकित्सा अधीक्षक ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, साफ-सफाई के दिये निर्देश
