बाराबंकी: रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो आया सामने, SDM ने तहसीलदार को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। किसी काम के बदले गरीब से दिनदहाड़े तहसील में रिश्वत लेते हुए लेखपाल की वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा व वकील सहित तमाम लोगों ने देखा और आगे शेयर कर रहे है। लोगों ने वीडियो को देखकर हैदरगढ़ तहसील के सेमरी ग्राम में कार्यरत …

बाराबंकी। किसी काम के बदले गरीब से दिनदहाड़े तहसील में रिश्वत लेते हुए लेखपाल की वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा व वकील सहित तमाम लोगों ने देखा और आगे शेयर कर रहे है। लोगों ने वीडियो को देखकर हैदरगढ़ तहसील के सेमरी ग्राम में कार्यरत प्रणय शुक्ला लेखपाल को पैसा लेते देख कर पहचान की है।

वीडियो में एक गरीब जरूरतमंद से सार्वजनिक स्थान तहसील में पांच- पांच सौ रूपये की कई नोटों को लेकर लेखपाल उसको काम कर देने के लिए धीरज बंधाते  देखे जा रहे है। इस वीडियो को देखकर हैदरगढ़  में बस यही चर्चा का विषय बना हुआ है कि लेख पाल साहब को देखो दिनदहाड़े  गरीब से रिश्वत ले रहे हैं।

इस संबंध में लेखपाल प्रणय शुक्ला के मोबाइल नंबर पर बात की गई तो  उन्होंने बताया कि वीडियो अभी मैंने देखा नहीं है और कौन शिकायत करता है। उपजिलाधिकारी हैदर गढ़ सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा का कहना है कि लेखपाल का वीडियो  मेरे पास आया है मैंने देखा है उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है और तहसीलदार हैदरगढ़ को जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पढ़ें- हल्द्वानी: अल्पसंख्यक और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगी घूस

संबंधित समाचार