बरेली: बंगाल की खाड़ी से आ रहीं ठंडी हवाएं भीषण गर्मी से देंगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। 14 मई के मुकाबले सोमवार को पारा दो डिग्री गिरा है, लेकिन राहत नहीं मिल रही है। तेज धूप के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। बहुत जरूरी काम होने पर ही वे बाहर निकले। लोग बाहर निकलने से पहले धूप से …

अमृत विचार, बरेली। भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। 14 मई के मुकाबले सोमवार को पारा दो डिग्री गिरा है, लेकिन राहत नहीं मिल रही है। तेज धूप के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। बहुत जरूरी काम होने पर ही वे बाहर निकले। लोग बाहर निकलने से पहले धूप से बचाव के उपाय करने नहीं भूले।

मुंह पर कपड़ा बांधना, पानी की बोतल, छाता आदि साथ लेकर ही घर से बाहर निकले। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पारा गिरने का कारण बंगाल की खाड़ी से आ रहीं ठंडी हवाएं हैं, जो धीरे-धीरे यहां पहुंच रही हैं। इन्हीं हवाओं के कारण 17 मई की दोपहर में हल्की बूंदा-बांदी होगी और मौसम में नमी आएगी।

शनिवार को पारा जहां अधिकतम 42 तथा न्यूनतम 28 तक पहुंच गया था। पारे ने पिछले 11 साल का रिकार्ड ध्वस्त किया था। लोगों को उम्मीद थी कि रविवार एवं सोमवार को तपिश से राहत मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रविवार को अधिकतम 40.9 एवं न्यूनतम तापमान 29.5 तक पहुंचा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोमवार को अधिकतम 40.7 एवं न्यूनतम 28.6 दर्ज किया गया। शनिवार के मुकाबले रविवार एवं सोमवार को तापमान कम था, लेकिन लोगों की हालत खराब थी। तेज धूप से परेशान लोग घरों से बाहर निकलने से हिचकते रहे। मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि अब तक राजस्थान से आ रही पश्चिमी हवाओं ने मौसम को गर्म करके रखा था।

तीन दिन का तापमान

दिन             अधिकतम न्यूनतम

शनिवार 42             28

रविवार 40.9             29.5

सोमवार 40.7             28.6

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

आरके सिंह, मौसम वैज्ञानी, जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय-
17 मई को बंगाल की खाड़ी से चली पूर्वी हवाओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद दोपहर में बारिश के आसार हैं। इससे लोगों को राहत मिलेगी। पहाड़ों पर ज्यादा बारिश की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी के बाद मौसम में नमी आएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: छात्रों की मेल आईडी तैयार कराना शिक्षकों के लिए बनी चुनौती

 

संबंधित समाचार