Expressway Accident: जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस पलटी, दो की मौत, 25 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। मंगलवार सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे उस समय चीख पुकार मच गई जब यात्रियों को लेकर जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस पलट गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में दो की मौत हो गई और करीब 25 यात्री घायल हो गए। सात को सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल …

उन्नाव। मंगलवार सुबह लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे उस समय चीख पुकार मच गई जब यात्रियों को लेकर जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस पलट गई। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में दो की मौत हो गई और करीब 25 यात्री घायल हो गए। सात को सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल समेत अन्य स्थानों पर रेफर किया गया। बस में कुल 100 लोग सवार थे।

एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ क्षेत्र में आने वाले गांव सिरधरपुर के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। जिसे देखो वह इधर-उधर भागने लगा।

बच्चों, महिलाओं, युवा व बुजुर्ग समेत 100 लोगों से भरी बस में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा व पुलिस  कर्मियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। यात्रियों को बस से निकाला गया। जिनमें 40 वर्षीय राकेश ठाकुर पुत्र दीनानाथ निवासी तितरा बाजार थाना मेहरवां जिला सिवान बिहार व एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी।

वहीं करीब 25 घायलों को सीएचसी भेजा गया। जहां से सात को गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

पढ़ें- हरदोई: दो बाइकों में जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत

संबंधित समाचार