पर्यावरण संतुलन के लिए तालाब जरूरी: रजनी तिवारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। शासन की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने रविवार को शाहाबाद की दलेलनगर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत जलाशय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर मंत्री ने तालाबों की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा पर्यावरण को बनाए रखने के लिए जलाशयों का होना अत्यंत ही आवश्यक …

हरदोई। शासन की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने रविवार को शाहाबाद की दलेलनगर ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत जलाशय के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर मंत्री ने तालाबों की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा पर्यावरण को बनाए रखने के लिए जलाशयों का होना अत्यंत ही आवश्यक है।

ग्राम पंचायत तीऊर चौगवां वि.ख. टोडरपुर में उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जलाशय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा पर्यावरण संतुलन के लिए जैव विविधता आवश्यक है और इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा तालाबों को अमृत सरोवर में बदला जा रहा है जिससे जलीय जीवों का संरक्षण होगा। यहां प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामू त्रिवेदी पूर्व प्रधान मनोज मिश्रा के अलावा अन्य लोग रहे।

यह भी पढ़ें:-शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिये नकलविहीन परीक्षा जरूरी : रजनी तिवारी

संबंधित समाचार