मुरादाबाद : भाजपा नेता से मारपीट-लूटपाट में दो सगे भाई गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कार व बाइक के बीच टक्कर के बाद भाजपा नेता के साथ मारपीट और लूटपाट करने के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। मामले में अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा विहार के रहने …

मुरादाबाद, अमृत विचार। कार व बाइक के बीच टक्कर के बाद भाजपा नेता के साथ मारपीट और लूटपाट करने के दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। मामले में अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित रामगंगा विहार के रहने वाले दिनेश ठाकुर भाजपा किसान मोर्चा में क्षेत्रीय महामंत्री हैं। शुक्रवार रात वह ताजपुर माफी गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात 12:30 बजे अपने साथी विशेष चौहान के साथ कार से घर लौट रहे थे। बाजारगंज से गुरहट्टी चौराहे की तरफ जाते समय चार बाइकों पर सवार नौ-दस युवकों ने उनकी कार के सामने बाइक खड़ी कर दी। आरोपियों ने भाजपा नेता व उनके साथी को कार से खींच कर मारपीट शुरू कर दी थी। शोर सुनकर आसपास के घरों से लोग आ गए थे। भीड़ इकट्ठा होने से पहले हमलावर फरार हो गए थे।

भाजपा नेता ने बताया कि हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने भाजपा नेता की तहरीर पर धारा 147, 323, 392, 307, 504, 506 और 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मारपीट की वायरल वीडियो और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कराई गई। रविवार को मामले में पुलिस ने कच्चा बाग निवासी दो सगे भाइयों सलीम और नईम को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लाखों की चोरी, साथ में मंदबुद्धि बेटी का भी अपहरण, डीआईजी से लगाई गुहार

संबंधित समाचार