Adah Sharma Photos : स्विमसूट में अदा शर्मा ने लगाया ग्लैमरस का तड़का, अदाओं से किया फैंस के दिलों पर वार
मुंबई। बॉलीवुड में अपनी खूबसूरत और डिफरेंट फोटोशूट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अदा शर्मा ने एक बार फिर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं, जिन्हें देख फैं उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अदा शर्मा स्विमसूट में नजर आ रही हैं। इस शूट में …
मुंबई। बॉलीवुड में अपनी खूबसूरत और डिफरेंट फोटोशूट को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अदा शर्मा ने एक बार फिर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं, जिन्हें देख फैं उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

अदा शर्मा स्विमसूट में नजर आ रही हैं। इस शूट में अदा ने स्विम सूट के साथ एक फर वाला श्रग पहना है। अपने इस लुक उन्होंने टीके के साथ मोडिफाई किया है।

इस शूट में अदा शर्मा ने अपने बालों को ब्लू कलर में रंगा है। अदा शर्मा हर फोटोज में अलग-अलग अंदाज में पोज देते दिखाईं दे रही हैं।

अदा शर्मा ने अपने लुक को सिंपल और स्टाइलिश रखा है। साथ ही अदा शर्मा की अदाएं देखने लायक हैं।

अदा शर्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इस पर कदम रखें, अपने जूतों को गंदा न करें। जब जिंदगी आपको नींबू देती है… आप…???। स्विमसूट में अदा शर्मा की सादगी सबको खूब पसंद आ रही है। कमेंट्स में हर कोई अदा की तारीफ करते नहीं थक रहा है।

वहीं इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, ❤️❤️love you❤️❤️। दूसरे ने कमेंट किया, Beautiful ????। तीसरे ने लिखा, ?Gorgeous ?Lovely ?. नम्रता मल्ला की इन तस्वीरों को देखने के बाद आप अपनी नजरें एक्ट्रेस की खूबसूरती से नहीं हटा सकेंगे।

वर्क फ्रेंट की बात करें तो अदा इन दिनों अपने एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट की तैयारियों में लगी हैं। अदा शर्मा अपने अगले अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट की तैयारी के तहत व्यापक तलवारबाजी ट्रेनिंग से गुजर रही हैं।
ये भी पढ़ें : Pranitha Subhash ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, Off Shoulder Gown में South Actress लग रहीं बला की खूबसूरत
