बरेली: मारपीट करने वाले नेता कांग्रेस से होंगे निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार,बरेली। कांग्रेस की मंडलीय बैठक में मारपीट करने वाले कांग्रेसियों पर पार्टी की तरफ से जल्द कार्रवाई की जाएगी। 6 सदस्यीय टीम ने कई लोगों के बयान दर्ज करने के साथ जांच तेज कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले नेताओं को पार्टी से निलंबित किया जाएगा। जगतपुर पानी …

अमृत विचार,बरेली। कांग्रेस की मंडलीय बैठक में मारपीट करने वाले कांग्रेसियों पर पार्टी की तरफ से जल्द कार्रवाई की जाएगी। 6 सदस्यीय टीम ने कई लोगों के बयान दर्ज करने के साथ जांच तेज कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले नेताओं को पार्टी से निलंबित किया जाएगा।

जगतपुर पानी की टंकी के पास मंगलवार को कांग्रेस की मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी तौकीर आलम बैठक को संबोधित कर रहे थे। आरोप है कि तभी महानगर कांग्रेस कमेटी के एक पदाधिकारी ने गाली-गलौच शुरू कर दी। दोनों तरफ से जमकर मारपीट हुई। बैठक में हुए विवाद को लेकर एक जांच कमेटी का गठन किया है। छह सदस्य जांच कमेटी तीन दिन के अंदर रिपोर्ट जिला कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा कि काजी जुबेर अहमद लगातार पार्टी विरोधी बयान देते रहते हैं। वह पार्टी के सदस्य हैं और न ही संगठन में किसी भी पद पर हैं।ऐसे लोगों के खिलाफ पार्टी की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मारपीट के मामले में जांच कमेटी आज पूरी जांच होने के बाद रिपोर्ट पार्टी को देगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम कक्ष के सामने धरने पर बैठीं सोनम चिश्ती, प्रशासन से की गरीबों के मकान बनाकर देने की मांग

संबंधित समाचार