बिजनौर: बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
बिजनौर/कादराबाद, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी में भर्ती कराया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसके परिजनों से काशीपुर ले गए। जहां उपचार के …
बिजनौर/कादराबाद, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी में भर्ती कराया। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसके परिजनों से काशीपुर ले गए। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की शाम उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सोमवार की देर रात अफजलगढ थाना क्षेत्रान्तर्गत कालागढ़ रोड पर ग्राम कादराबाद के पास दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें मुजाहिद 21 वर्ष पुत्र अशरफ अली अंसारी निवासी ग्राम हिदायतपुर चौहड़वाला की मौके पर ही मौत हो गई तथा जीशान पुत्र खालिक निवासी मोहल्ला मुमताज हुसैन अफजलगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल जीशान को सीएससी में भर्ती कराया।
जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे काशीपुर में निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां उपचार के दौरान मंगलवार की शाम को उसने भी दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मुजाहिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीशान का शव अभी घर नहीं पहुंचा है।
ये भी पढ़ें:- संभल: पुरानी रंजिश के चलते खेत पर सो रहे अधेड़ की लाठी से पीटकर की हत्या
