मुरादाबाद : दाल बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार दोपहर में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ताड़ीखाना कोर्ट रोड पर एक घर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इससे आसपास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बाजार व घनी आबादी के बीच बड़ा हादसा होने से बाल-बाल …

मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार दोपहर में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ताड़ीखाना कोर्ट रोड पर एक घर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इससे आसपास में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। बाजार व घनी आबादी के बीच बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के जीएमडी रोड गली नंबर दो निवासी रवि यादव सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड ताड़ीखाना चौक पर मूंग की दाल का ठेला लगाते हैं। रवि ने बताया कि वह ताड़ीखाना कोर्ट रोड पर संजीव ऑप्टिकल के सामने गली में किराए के कमरे में मूंग की दाल तैयार करते हैं। गुरुवार दोपहर को वह चूल्हे पर मूंग की दाल उबाल रहे थे। तभी अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली।

रवि यादव और उनकी पत्नी मिनी यादव ने आग बुझाने का प्रयास किया। मगर इस बीच सिलेंडर से लपटें उठने लगीं। यह देख आसपास के घरों और बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों ने पानी और रेत डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पा सके।

सूचना पाकर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रवि ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास में उनकी पत्नी पैर का झुलस गया। घटना में करीब पांच किलो मूंग की दाल और पास में रखा अन्य सामान भी जल गया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सट्टा किंग अजीम की 2.39 करोड़ की संपत्ति कुर्क

संबंधित समाचार