प्रयागराज: ग‌र्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में मिला स्पाई कैमरा, मॉनिटरिंग रूम से बनाता था लड़कियों की वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज/अमृत विचार। प्रयागराज में एक ग‌र्ल्स हॉस्टल से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जिससे सभी को एक सबब भी मिला हैं कि कहीं भी रहो मगर सावधान रहो क्योंकि पता नहीं कौन सा घटना लाफ में कब दस्तक देदे यह तो पता भी नहीं चल पाता हैं क्योंकि ऐसा ही कुछ शर्मनाक हरकत …

प्रयागराज/अमृत विचार। प्रयागराज में एक ग‌र्ल्स हॉस्टल से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। जिससे सभी को एक सबब भी मिला हैं कि कहीं भी रहो मगर सावधान रहो क्योंकि पता नहीं कौन सा घटना लाफ में कब दस्तक देदे यह तो पता भी नहीं चल पाता हैं क्योंकि ऐसा ही कुछ शर्मनाक हरकत का मामला प्रयागराज के एक ग‌र्ल्स हॉस्टल से सामने आया हैं। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि प्रयागराज के गर्ल्‍स हॉस्टल के वॉश रूम के सावर में एक स्काई कैमरा फिट मिला है।

स्काई कैमरे की जानकारी का खुलासा तब हुआ जब ग‌र्ल्स हॉस्टल की एक लड़की का बाथरूम का सावर खराब हो गया जिसे ठीक करने के लिए लड़की ने सावर खोला जिसके पीछे छुपा स्काई कैमरा नजर आया। जिसके बाद छात्राओं ने तुरंत पुलिस को बूलाया जिसकी जांच में पुलिस जुट गई थी। छात्राओं ने भी जमकर हंगामा किया। बतादें कि ये कैमरा हॉस्टल संचालक ने लगाया था। शिकायत के आधार पर हॉस्टल संचालक आशीष खरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाथरूम के शावर से कैमरे और अन्य उपकरण बरामद किया गया है।

स्काई कैमरे की शिकायत छात्राओं ने दर्ज कराई

बतादें कि यह हॉस्टल म्योहाल चौराहे के पास रहने वाला आशीष खरे का जो घर पर ही गर्ल्स हास्टल बना रखे हैं और वहां के संचालक है। कैमरा लगाने की हरकत के सामने आने के बाद पुलिस ने गर्ल्स हास्टल संचालक आशीष खरे को धर दबोचा हैं। उसे कर्नलगंज थाने लाया गया। पुलिस के पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी संचालक ने बताया कि वह छात्राओं की वीडियो बनाता था।

इन वीडियो का वह क्या करता था, इसका जवाब अभी वो सही से नहीं दे रहा है। वीडियो के लिए उसने एक अलग कमरा बना रखा था जहां से सभी कैमरों की मॉनिटरिंग करता था और सभी का वीडियो बनाता था। जानकारी के मुताबिक हॉस्टल संचालक डॉक्टर का बेटा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद और कई बातों के साथ ही कुछ लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।

पढ़ें-लखनऊ : मालकिन को नींद की गोली खिलाकर कर रहा था दुष्कर्म, छह महीने बाद नौकर की करतूत आई सामने

 

संबंधित समाचार