काशीपुर: युवती ने जिम में घुसकर की तोड़फोड़, संचालक को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक युवती ने जिम में घुसकर संचालक के साथ मारपीट की। मारपीट में जिम संचालक घायल हो गया। युवती ने जिम में भी तोड़फोड़ की है। घायल युवक के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर युवती ने जिम संचालक को अपना पति बताते हुए कोतवाली …

काशीपुर, अमृत विचार। एक युवती ने जिम में घुसकर संचालक के साथ मारपीट की। मारपीट में जिम संचालक घायल हो गया। युवती ने जिम में भी तोड़फोड़ की है। घायल युवक के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर युवती ने जिम संचालक को अपना पति बताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला सिंघान रतन सिनेमा रोड निवासी अनिल कुमार चावला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पुत्र अर्जुन चावला का कटोराताल पुलिस चौकी के पास जिम है। दूसरे समुदाय की एक युवती उसके बेटे से दो लाख रुपये ले चुकी है और अब चार लाख रुपये की मांग और कर रही है। तहरीर में अनिल चावला ने कहा कि शुक्रवार की सुबह वह युवती जबरदस्ती उसके पुत्र के जिम में घुस गई और अर्जुन को गंदी गालियां देते हुए चार लाख रुपये मांगे। इतना कहने के बाद युवती ने अर्जुन को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं युवती ने उसके सर पर वार कर उसे जान से मारने की कोशिश की।

वहां मौजूद जिम ट्रेनर बचाने आया तो युवती ने उसका मोबाइल छीनकर नाले में फेंक दिया और जाते-जाते अर्जुन को जान से मारने की धमकी दे गई। अनिल चावला ने बताया कि युवती जसपुर खुर्द रुद्राक्ष गार्डन के पास रहती है। दोनों के बीच विवाद चल रहा है। इससे पहले युवती के खाते में अर्जुन ने दो लाख रुपये आरटीजीएस कर दिया है। अनिल चावला ने युवती से अपने पुत्र की जान को खतरा बताया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवती के खिलाफ धारा रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप जिम संचालक अर्जुन चावला को अपना पति बताया है। कहा कि अर्जुन चावला के बुलाने पर वह जिम पहुंची। आरोप है कि अर्जुन चावला ने उसका मोबाइल नाले में फेंक दिया और मारपीट की। पुलिस ने आरोपी अर्जुन चावला के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार