Gujarat Board SSC Result 2022: 65.18 फीसदी छात्र पास, यहां देखें नतीजे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस साल मार्च/अप्रैल में आयोजित कक्षा 10 एसएससी (मैट्रिक) की परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिये गये जिसमें नियमित परीक्षार्थियों में से 65.18 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों से बाजी मार ली है। उनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत …

गांधीनगर। गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इस साल मार्च/अप्रैल में आयोजित कक्षा 10 एसएससी (मैट्रिक) की परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिये गये जिसमें नियमित परीक्षार्थियों में से 65.18 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों से बाजी मार ली है। उनकी उत्तीर्णता का प्रतिशत 71.66 जबकि छात्रों का मात्र 59.92 प्रतिशत रहा है। इस साल नियमित कुल 7,81,702 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 7,72,771 परीक्षा में बैठे।

जिनमें से 5,03726 यानी 65.18 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। दोबारा परीक्षा देने वाले 1,33,520 परीक्षार्थियों में से करीब 30.75 प्रतिशत तथा बाहरी और निजी तौर पर परीक्षा देने वाले 15,007 विद्यार्थियों में से मात्र 17.04 प्रतिशत इस बार उत्तीर्ण हो सके हैं। जिला वार सूरत इस बार भी सबसे बेहतर प्रतिशत वाला जिला रहा है। वहां इस बार सर्वाधिक 75.64 प्रतिशत उत्तीर्णता रही है जबकि इस मामले में पाटण 54.29 प्रतिशत के साथ सबसे निचले क्रम पर रहा है।

GSEB SSC Result 2022 Direct Link

केंद्रवार राजकोट जिले का रूपावटी 94.80 प्रतिशत के साथ अव्वल और आदिवासी बहुल जिला दाहोद का रूवाबारी मात्र 19.17 प्रतिशत के साथ सबसे फिसड्डी केंद्र रहा है। माध्यम के लिहाज से गुजराती उत्तीर्णता प्रतिशत के मामले में 63.13 प्रतिशत के साथ उड़िया, अंग्रेजी, हिंदी माध्यमों की तुलना में सबसे निचले क्रम पर रहा है। उड़िया 81.82 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर रहा है। अंग्रेजी माध्यम का परिणाम 81.50 प्रतिशत और हिन्दी माध्यम के लिए उत्तीर्णता का प्रतिशत 63.96 रहा है।

अन्य माध्यम के परिणाम मराठी 58.78 और उर्दू 50.93 प्रतिशत रहे। ए 1 ग्रेड से 12090 छात्र जबकि 52992 ए 2 ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल कुल 294 स्कूलों में शत प्रतिशत परिणाम आया है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड ने घोषित किया 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

 

संबंधित समाचार