अयोध्या: नेशनल अचीवमेंट सर्वे में 5वीं के बच्चों का प्रदेश में रहा 8वां स्थान, 8वीं व 10वीं ने किया निराश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। 8वीं और 10वीं के बच्चों को पछाड़ते हुए जनपद के 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दबदबा बनाया है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एजुकेशन भारत सरकार द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) की स्टेट रिपोर्ट में कक्षा पांच के छात्रों को 8वां स्थान मिला है, जबकि 8वीं और 10वीं के छात्र इनकी अपेक्षा फिसड्डी साबित हुए हैं। …

अयोध्या। 8वीं और 10वीं के बच्चों को पछाड़ते हुए जनपद के 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दबदबा बनाया है। मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एजुकेशन भारत सरकार द्वारा नेशनल अचीवमेंट सर्वे (एनएएस) की स्टेट रिपोर्ट में कक्षा पांच के छात्रों को 8वां स्थान मिला है, जबकि 8वीं और 10वीं के छात्र इनकी अपेक्षा फिसड्डी साबित हुए हैं। रिपोर्ट में तीसरी कक्षा के छात्रों को भी स्टेट में 10वां स्थान मिला है।

एनएएस 2021 की रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कक्षा तीन में फतेहपुर, पांच में चित्रकूट, 8 में सिद्धार्थनगर व 10वीं में गौतमबुद्धनगर टॉप पर है, जबकि जनपद के कक्षा पांच के छात्रों ने प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 51.9 फीसदी अंक प्राप्त किया है। कक्षा-3 के छात्रों ने प्रदेश में 10वां, कक्षा-8 के छात्रों ने 13वां व कक्षा-10 के छात्रों ने प्रदेश में 18वां स्थान प्राप्त किया है।

नेशलन अचीवमेंट सर्वे प्रत्येक तीन साल पर मिनिस्ट्री ऑफ

एजुकेशन द्वारा कराया जाता है, जिसमें कक्षा 3, 5, 8 और 10 में बच्चों की सीखने की क्षमता का व्यापक मूल्यांकन सर्वेक्षण करके देश में स्कूली शिक्षा प्रणाली के स्वास्थ्य का आकलन किया जाता है। सर्वेक्षण कक्षा 3 और 5 के लिए भाषा, गणित और ईवीएस में 22 भाषाओं में आयोजित किया गया था। कक्षा 8 के लिए भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान और कक्षा 10 के लिए भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा कराई गई थी।

फैक्ट फाइल

  • 14,999 स्कूल ने सर्वे में लिया था भाग
  • 61,995 अध्यापकों ने निभाई थी जिम्मेदारी
  • 4,23,069 बच्चे सर्वे में हुए थे शामिल

सर्वे में 5वीं कक्षा के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 8वां स्थान हासिल किया है। कक्षा-3 व 8 के बच्चों की पोजीशन थोड़ी डाउन है। आगामी सर्वे रिजल्ट और बेहतर आएगा। फिलहाल सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं…संतोष देव पांडेय, बीएसए, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली: झुग्गी बस्ती में झगड़े के दौरान एक विद्यार्थी की चाकू लगने से मौत, एक महिला घायल

संबंधित समाचार