पीलीभीत: पांच माह बाद मासूम का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा
माधोटांडा, अमृत विचार। मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हत्या के आरोप लगने पर पांच माह बाद कार्रवाई को गति मिली है। जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद दफनाए गए मासूम के शव को बाहर निकाला गया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज …
माधोटांडा, अमृत विचार। मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद हत्या के आरोप लगने पर पांच माह बाद कार्रवाई को गति मिली है। जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद दफनाए गए मासूम के शव को बाहर निकाला गया। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इसकी वीडियोग्राफी कराई गई। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बा माधोटांडा निवासी संजय अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था।उसकी चार विवाहित बहनें हैं। परिवार के अनुसार पड़ोस के कुछ लोग आपराधिक व दबंग प्रवृत्ति के हैं। माता पिता की संपत्ति के लालच में अपनी पुत्री साधना का विवाह दिसंबर 2020 में संजय से करा दिया था। इसके बाद से ही पत्नी व उसके परिवार वाले संजय के माता पिता को प्रताड़ित करते थे। जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये की मांग की जाती थी। बच्चे की भी पत्नी परवाह नहीं करती थी।
आरोप लगाया कि जब पति संजय ने संपत्ति नाम नहीं कराई तो पहले बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई, ताकि कोई बारिश न बचे। इसके बाद 13 नवंबर 2021 को घर जाकर मारपीट की। बच्चे को पत्नी ने ही जमीन पर पटक दिया। संजय बच्चे को कमरे लेकर भाग गया। और अंदर से कुंडी बंद कर ली। जिसमें बच्चे की मौत हो गई। कोर्ट के आदेश पर बेटे की मौत की रिपोर्ट बीते दिनों दर्ज की गई थी। जिसके बाद कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम की अनुमति मांगी गई थी।
रविवार को जिला अधिकारी के आदेश पर एसडीएम संदीप यादब,माधोटांडा के इंस्पेक्टर क्राइम धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और कब्रिस्तान में दफन मासूम के शव को कब्र से बाहर निकाला। इसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक मुकदमे में कार्रवाई को गति देने के लिए शव डीएम से अनुमति लेकर निकलवाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित करने आएंगे स्वतंत्र देव
