रायबरेली: गंगा स्नान करते समय डूबे युवक और युवती, तलाश जारी
रायबरेली। पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान करने गए युवक युवती नदी ने डूब गए है। जिनकी तलाश की जा रही है। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासों गंगा घाट का है। लालगंज शहर के निवासी विशन चंद्र उर्फ रामू गुप्ता का पूरा परिवार सोमवार को गेगासों गंगा घाट पर स्नान करने गया था। उनके …
रायबरेली। पूरे परिवार के साथ गंगा स्नान करने गए युवक युवती नदी ने डूब गए है। जिनकी तलाश की जा रही है। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासों गंगा घाट का है।
लालगंज शहर के निवासी विशन चंद्र उर्फ रामू गुप्ता का पूरा परिवार सोमवार को गेगासों गंगा घाट पर स्नान करने गया था। उनके साथ उनके रिश्तेदार कानपुर नगर के संत नगर चौराहा निवासी आशुतोष गुप्ता भी गया था। स्नान करते समय आशुतोष और रामू की बेटी विदुषी गहरे जल ने चले गए। जिसके कारण दोनो गंगा नदी में डूबने लगे।
उन्हें डूबता देख परिवार के अन्य लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया। जिसे सुनकर नदी के किनारे खड़े लोगों ने पुलिस और गोताखोर को सुचना दी। मौके पर पहुंचे गोताखोर ने दोनो की तलाश शुरू कर दी है। किंतु समाचार लिखे जाने तक नदी में डूबे युवक युवती का पता नहीं चल पाया है।
पढ़ें- शाहजहांपुर: खन्नौत नदी में डूबे तीन बालक, एक की मौत, दो को बचाया गया
