राजस्व टीम पर पथराव के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को भेजा जेल

राजस्व टीम पर पथराव के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को भेजा जेल

श्रावस्ती/बलिया। यूपी के श्रावस्ती जिले में एक गांव में भूमि की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने हमले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम …

श्रावस्ती/बलिया। यूपी के श्रावस्ती जिले में एक गांव में भूमि की पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर कुछ लोगों ने पथराव किया था। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। सोमवार को पुलिस ने हमले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर कठौतियों के मजरा बंजारनपुरवा में एक व्यक्ति की भूमि पर बंजारा जाति के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था।

पीड़ित ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की तो उच्चाधिकारियों ने राजस्व टीम के साथ पुलिस को मौके पर पहुंच कर मामले का निस्तारण करने का निर्देश दिया था। इस पर रविवार को कानूनगो, हल्का लेखपाल पुलिस के साथ बंजारनपुरवा गांव में भूमि की पैमाइश करने पहुंचे। जहां अवैध कब्जे दारों ने टीम पर पथराव कर हमला बोल दिया था। टीम की सूचना पर एएसपी, सीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच मामले का निस्तारण किया।

वहीं राजस्व टीम पर हमला करने वाले आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने टीम के साथ हमले के सात आरोपियों सगीर पुत्र लशकरी, सलमान पुत्र मजीद, राजू पुत्र साकिर, अफसर पुत्र लशकरी, नसुरुद्दीन पुत्र सगीर, सहाबुद्दीन पुत्र सगीर, व गफ्फूर पुत्र साकिर निवासीगण बंजारनपुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ चौकी प्रभारी लक्ष्मननगर बृजेश सिंह, आरक्षी अभिषेक तिवारी, संतोष यादव, धीरेन्द्र मिश्रा, मनोज मिश्रा, अरुण कुमार, चेतराम वर्मा आदि पुलिस जवान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-फतेहपुर: अवैध कटान जारी, एसडीएम ने राजस्व टीम को दिये जांच के निर्देश