Bhushan Kumar ने किया खुलासा, Kartik Aaryan ने ‘Shehzada’ को फाइनेंशियली किया सपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार भूषण कुमार ने बताया है कि अगर फिल्म में कलाकार की फीस ज्यादा होगी, तो उन्हें फिल्म का बजट कम करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक इस मामले में हमेशा सपोर्टिव रहे हैं। कार्तिक ने उनकी फिल्म शहजादा को फाइनेंशियली भी सपोर्ट किया है। भूषण कुमार ने कहा कि आज के दौर …

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार भूषण कुमार ने बताया है कि अगर फिल्म में कलाकार की फीस ज्यादा होगी, तो उन्हें फिल्म का बजट कम करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक इस मामले में हमेशा सपोर्टिव रहे हैं। कार्तिक ने उनकी फिल्म शहजादा को फाइनेंशियली भी सपोर्ट किया है।

Bhushan Kumar And Kartik Aaryan Hit Hattrick - Filmibeat

भूषण कुमार ने कहा कि आज के दौर में लोग सिनेमा को बड़ा देखना चाहते हैं और उसके लिए आपको फिल्मों में ज्यादा पैसा लगाना पड़ता है। ऐसी फिल्में एक्टर्स के सपोर्ट और उनके क्रेडिट के बिना नहीं बन सकती।

Kartik Aaryan & Bhushan Kumar Rubbish Fallout Rumours - odishabytes

इंडस्ट्री में बहुत से एक्टर्स ऐसा कर रहे हैं, कार्तिक आर्यन ने हमें बहुत सपोर्ट किया है। एक्टर को अपनी फीस फिल्म के हिसाब से रखनी चाहिए। एक्टर को सपोर्टिव होना चाहिए। हमारी अगली फिल्म शहजादा के लिए हमें कुछ प्रॉब्लम्स आ रही थीं। लेकिन कार्तिक आर्यन हमारे साथ खड़े रहे और कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ हूं। हम इसे साथ में मिलकर सॉर्ट आउट कर लेंगे। उन्होंने हमें फाइनेंशियली भी सपोर्ट किया है।

With 'Bhool Bhulaiyaa 2', the pairing of Bhushan Kumar and Kartik Aaryan  completes a hat-trick of films - Edules

भूषण कुमार की फिल्म ‘शहजादा’ कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सेनन भी लीड रोल में दिखेंगी। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Kartik Aaryan, Kriti Sanon-starrer 'Shehzada' begins production, books  November 2022 release date

पढ़ें- ‘Joker 2: हार्ले क्वीन की भूमिका में नजर आ सकती हैं लेडी गागा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

संबंधित समाचार