नैनीताल: बाबा के भक्तों का लगा अंबार, मालपुए के साथ आलू की सब्जी का ग्रहण किया प्रसाद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। नीब करौरी बाबा के दर्शन को सुबह तीन बजे से ही भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया , कैंची धाम का स्थापना दिवस हो और मालपुए का प्रसाद लेने भक्तों की भीड़ न उमड़े ऐसा हो नहीं सकता, खैर पिछले दो सालों से कोरोना के ग्रहण के चक्कर में बाबा के …

नैनीताल, अमृत विचार। नीब करौरी बाबा के दर्शन को सुबह तीन बजे से ही भक्तों का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया , कैंची धाम का स्थापना दिवस हो और मालपुए का प्रसाद लेने भक्तों की भीड़ न उमड़े ऐसा हो नहीं सकता, खैर पिछले दो सालों से कोरोना के ग्रहण के चक्कर में बाबा के द्वार लोग नहीं पहुंच पाए मगर इस बार भक्तों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। दोपहर तक हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन करते हुए सेवा कार्य किया और मन्नत मांगते हुए प्रसाद ग्रहण करते हुए खुशी-खुशी वापस घर लौटे।

इस दौरान भक्त कई किमी पहले से ही लाइन में कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन के लिए खड़ रहे, पुलिस प्रशासन भी सुबह से मुस्तैद दिखा। वहीं मंदिर समिति के कार सेवक जगह-जगह पर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। यहां पहुंचे भक्तों ने दर्शन के बाद ऊपर सजी दुकानों से बाबा की मूर्ति,स्टीकर,ब्रेसलेट,आरती पुस्तक सहित अन्य सामग्री खरीदी। उधर दोपहर तक मौसम भी साफ रहा हालांकि ऐसी मान्यता है कि इस दिन बारिश जरूर होती है, लेकिन इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला।

संबंधित समाचार