बरेली: धूप में लेटाकर मरीज का कर रहे थे इलाज, होगी कार्रवाई
अमृत विचार, बरेली। जिले में झोलाछाप डाक्टरों का मकड़ जाल फैला हुआ है, वहीं बड़ी संख्या में अवैध रूप से क्लीनिक और अस्पताल भी संचालित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर लगातार की जा रही छापेमारी में यह अनियमितता सामने आ रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लॉक भुता में छापेमारी …
अमृत विचार, बरेली। जिले में झोलाछाप डाक्टरों का मकड़ जाल फैला हुआ है, वहीं बड़ी संख्या में अवैध रूप से क्लीनिक और अस्पताल भी संचालित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर लगातार की जा रही छापेमारी में यह अनियमितता सामने आ रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लॉक भुता में छापेमारी की। इस दौरान एक क्लीनिक पर खुले में मरीजों का इलाज किया जा रहा था वहीं मानक भी अपूर्ण मिले। जिस पर टीम ने संबंधितों को नोटिस जारी किए हैं।
यहां की छापेमारी
सुबह करीब 11 बजे टीम सबसे पहले बरेली क्लीनिक पर पहुंची, यहां डा. सीमा ऐलोपैथिक दवाओं से मरीजों का इलाज करती मिलीं जब उनके मेडिकल दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि उनके पास बीयूएमएस की डिग्री है। इसके बाद टीम आदित्य पॉलि क्लीनिक एवं अस्पताल पहुंची यहां धूप में मरीजों काे लेटाकर इलाज किया जा रहा था, वहीं वर्ष 2019 से क्लीनिक का पंजीकरण भी नहीं कराया गया था, यहां डाक्टरों का जो पैनल की सूची अस्पताल में चस्पा थी, इनमें से कोई डाक्टर मौजूद नहीं था, एक बीएएमएस डाक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे। वहीं बॉयो मेडिकल वेस्ट के साथ ही अन्य मानक भी हवा थे। जिस पर टीम ने नोटिस जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. सौरभ और महेंद्र यादव शामिल रहे।
अपने आप गिरा लो शटर वरना हम गिरा देंगे
आदित्य क्लीनिक पर छापेमारी के बाद जब अनियमितताएं सामने आईं तो झोलाछाप नियंत्रण के नोडल अधिकारी डा. सौरभ सिंह ने संचालक को कड़ी चेतावनी दी उन्होंने कहा कि अपने आप क्लीनिक का शटर गिरा लो नहीं तो हम टीम भेजकर क्लीनिक का शटर गिरा देंगे।
ये भी पढ़ें- गोली चले या लाठी, रविवार को प्रदर्शन जरूर होगा- मौलाना तौक़ीर रज़ा खां
