बहराइच : बिना कागजात के बालू खनन की आड़ में चल रहा था मिट्टी खनन, पुलिस ने पकड़ा
अमृत विचार, बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र में बालू के साथ मिट्टी खनन जोरों पर चल रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रविवार को पुलिस ने मिट्टी खनन में लगे चार ट्रैक्टर ट्रॉली और पोकलैंड मशीन को पकड़ लिया। सभी मिट्टी खनन का कागज नहीं दिखा पाए। ऐसे में …
अमृत विचार, बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र में बालू के साथ मिट्टी खनन जोरों पर चल रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रविवार को पुलिस ने मिट्टी खनन में लगे चार ट्रैक्टर ट्रॉली और पोकलैंड मशीन को पकड़ लिया। सभी मिट्टी खनन का कागज नहीं दिखा पाए। ऐसे में पुलिस ने कागजों की मांग की है।
मोतीपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार तेजी से चल रहा है।
क्षेत्रीय प्रशासन जानबूझकर अनजान बना हुआ है। प्रदेश सरकार भले ही खनन के लिए सख्त हो, लेकिन क्षेत्रीय पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से थाना मोतीपुर के गायघाट चौकी के क्षेत्र में आने वाले दर्जनों गांव में इन दिनों बालू और मिट्टी का कारोबार तेजी से चल रहा है।
रविवार को ग्राम पंचायत गुलरा के बकसहिया गांव के निकट अवैध खनन में शामिल चार ट्रैक्टर ट्राली एक मिट्टी खोदने वाली मशीन को गायघाट चौकी के दो सिपाहियों ने खनन करते हुए पकड़ा और खनन करने से रोक दिया।
क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी, लेकिन तहसील प्रशासन ने सूचना को नजर अंदाज किया। ट्रैक्टर ग्राम पंचायत गायघाट के मजरा चोरपुरवा के मनीष कुमार बेटा दिलीप कुमार व मिट्टी खुदाई वाली मशीन किसी अशोक कुमार यादव की बताई जा रही है।
समाचार लिखे जाने तक गायघाट चौकी के सिपाही अपने कब्जे में मौके पर लिए हुए हैं। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मिट्टी खनन में लगी चार ट्रैक्टर और मशीन को पुलिस ने पकड़ा है। सभी खनन का कागज नहीं दिखा सके हैं। ऐसे में बिना कागज के खनन नियम विरुद्ध है। संबंधित के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।
पढ़ें-रायबरेली: मिट्टी खनन के विरुद्ध सक्रिय हुआ प्रशासन, दो वाहन सीज, हिरासत में चालक
