लखनऊ : टीन की चादर से कटी मजदूर की गर्दन, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, लखनऊ। इंदिरानगर के तकरोही क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब ई-रिक्शा की जोरदार ठोकर से ठेलिया पर लदी टीन की चादर लोड कर रहे एक मजूदर की गर्दन कट गई । वहीं ई-रिक्शा चालक घटनास्थल से भाग निकला। इस घटना के बाद से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना …

अमृत विचार, लखनऊ। इंदिरानगर के तकरोही क्षेत्र में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब ई-रिक्शा की जोरदार ठोकर से ठेलिया पर लदी टीन की चादर लोड कर रहे एक मजूदर की गर्दन कट गई । वहीं ई-रिक्शा चालक घटनास्थल से भाग निकला। इस घटना के बाद से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

पुलिस सूत्र की मुताबिक, बाराबंकी जनपद के बेलहरा मोहम्मदपुर निवासी कमलेश राजपूत इंदिरानगर के तकरोही इलाके में रहता था। वह रवि ट्रेडर्स की दुकान पर मजदूरी करता था।

रविवार की दोपहर लगभग 3:30 बजे वह ठेलिया पर टीन की चादरें लोड कर रहा था। इसी बीच पीछे से आ रहे ई-रिक्शा ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिस वजह अपना संतुलन खो बैठा और टीन की चादर में उसकी गर्दन कट गई। प्रत्याशी दर्शियो की मानें तो मजदूर दर्द से छटपटाकर जमीन पर गिर पड़ा।

इसी बीच ई-रिक्शा चालक घटनास्थल से भाग निकला। जिसके बाद लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर हादसे की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मजदूर को तत्काल लोहिया अस्पताल में पहुंचाया। जहां बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मजूदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस सम्बन्ध में इंदिरानगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुट चुकी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़े- लखनऊ: अलग-अगल सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार