महाराष्ट्र में बिजली गिरने से दो साल के बच्चे की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो साल के लड़के की मौत हो गयी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने सोमवार को कहा कि यह घटना रविवार को हुई जब लड़का मनोर इलाके में अपने घर के सामने अपनी बहन के साथ खेल रहा था। अधिकारी …

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो साल के लड़के की मौत हो गयी। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रमुख विवेकानंद कदम ने सोमवार को कहा कि यह घटना रविवार को हुई जब लड़का मनोर इलाके में अपने घर के सामने अपनी बहन के साथ खेल रहा था। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बीच इलाके में बिजली गिरी। लड़का बेसुध हो गया और उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- अग्निपथ पर बढ़ता ही जा रहा बवाल, भारत बंद से चरमराई व्यवस्था, दिल्ली-गुरुग्राम की सड़कों पर जाम, ट्रेनें रद्द

संबंधित समाचार