हल्द्वानी: रोडवेज कर्मियों ने आरएम दफ्तर में दिया धरना
हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मियों ने आरएम दफ्तर काठगोदाम में धरना दिया। उन्होंने रोडवेज प्रशासन पर कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। परिषद से जुड़े कुमाऊं भर से पहुंचे रोडवेज कर्मियों ने सोमवार को काठगोदाम आरएम दफ्तर पर धरना दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े कर्मियों ने आरएम दफ्तर काठगोदाम में धरना दिया। उन्होंने रोडवेज प्रशासन पर कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।
परिषद से जुड़े कुमाऊं भर से पहुंचे रोडवेज कर्मियों ने सोमवार को काठगोदाम आरएम दफ्तर पर धरना दिया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में निगम प्रबंधन से हुई वार्ता में मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया गया था लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हुआ।
उन्होंने परिवहन निगम से रिटायर कर्मियों के रिक्त पदों पर संविदा, विशेष श्रेणी कर्मियों को नियमित किये जाने, एसीपी के पात्र कार्मिकों को इसका लाभ दिये जाने, सीनियर परिचालकों के लिए 36 हजार प्रति वर्ष किलोमीटर की बाध्यता खत्म किये जाने, चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन राशि पुन: शुरू करने, स्टेशन प्रभारी कार्यालय में कार्य करने का समय पहले की तरह सुबह 10 से शाम पांच बजे तक करने, डिपो भंडार में लुबरीकेंट व स्पेयर पार्ट्स की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, मकान आवास भत्ता दिये जाने जैसी 13 सूत्रीय मांगें उठाईं।
इस बीच आरएम संचालन पूजा जोशी ने परिषद पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। खबर लिखे जाने तक वार्ता जारी रही। धरना देने वालों में परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष जगदीश कांडपाल, मंत्री आन सिंह जीना, अनवर कमाल, इमरान अली, राजेश, प्रमोद, राजेंद्र नेगी, केएन तिवारी, मोहन बोरा समेत रुद्रपुर, काशीपुर, अल्मोड़ा, रानीखेत डिपो से पहुंचे कर्मचारी शामिल थे।
