लखनऊ: हैलाे पुलिस कंट्रोल रूम! साहब में मुझे बचा लीजिए… जानें पूरा मामला
अमृत विचार, लखनऊ। हैलो पुलिस कंट्रोल रूम ? साहब कुछ बदमाश तमंचा लेकर मेरे पीछे पकड़े हैं। मुझे बचा लीजिए साहब वर्ना ये मुझे मार डालेंगे… जी हां कुछ इस तरह की कॉल से यूपी पुलिस हमेशा परेशान हो जाती है। जब पुलिस कॉलर को ढूंढ निकालती है तब पता चला है कि सूचना फर्जी …
अमृत विचार, लखनऊ। हैलो पुलिस कंट्रोल रूम ? साहब कुछ बदमाश तमंचा लेकर मेरे पीछे पकड़े हैं। मुझे बचा लीजिए साहब वर्ना ये मुझे मार डालेंगे… जी हां कुछ इस तरह की कॉल से यूपी पुलिस हमेशा परेशान हो जाती है। जब पुलिस कॉलर को ढूंढ निकालती है तब पता चला है कि सूचना फर्जी है। ई रॉंग नम्बर के खेल में लोग पुलिस कंट्रोल रूम पर फिरकी लेने से बाज नहीं आते हैं।
राजधानी लखनऊ में कुछ इस तरह के मामले सामने आए हैं। जब लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर गलत सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया। पकड़ने जाने पर पुलिसकर्मियों के आगे हाथ जोड़ने लगते है तब तक पुलिस उन पर कार्रवाई कर चुकी होती है।
पहली घटना : 28 सितम्बर 2021 को ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में नशे में धुत एक जलकल विभाग कर्मचारी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि कैम्पवेल रोड से उसकी बाइक किसी ने चुरा ल। जब पुलिस उसके पर पास पहुंची तो वह गुमराह करने लगा था। इसके बाद ठाकुरगंज पुलिस की जलकर्मी की बाइक उसके दोस्त के पास से बरामद की थी। बता दें कि जमकर्मी ने पुलिस को परेशान करने के लिए अपनी बाइक दोस्त के घर पर खड़ी कर दी है।
दूसरी घटना : 05 अक्टूबर 2020 को गोमतीनगर थानाक्षेत्र में एक ठेकेदार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर लूट की सूचना दी थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब ठेकेदार ने अपना सेल फोन बंद कर दिया था। कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने ठेकेदार को ट्रेस किया तब पता चला कि लूट की सूचना फर्जी थी। इसके बाद पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की थी।
तीसरी घटना : अक्टूबर 2020 को आशियाना थानाक्षेत्र में एक ईंट भट्ठा संचालक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर डेढ़ लाख रुपये लूटे जाने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी थी। जब पुलिस ने ईंट भट्ठा संचालक को ट्रेस कर पूछताछ तो उस समय मामला मारपीट कर निकला था। जिसके बाद पुलिस ने ईंट भट्ठा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की थी।
लग सकती है रासुका
संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम पर गलत सूचना देने वालों पर शांतिभंग से लेकर रासुका की कार्रवाई की जा सकती है। नियमावली के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम पर गाली-गलौज व धमकी देने वालों पर मुकदमा दर्ज भी हो सकता है। बता दें कि कुछ साल पहले जीआरपी ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की भ्रमता फैलाने वाले शख्स के खिलाफ रासुका लगाई थी।
भूल से यह न करें
- पुलिस कंट्रोल रूम में बेवजह फोन न करें
- शिकायतकर्ता के रूप में सही नाम और पता दर्ज कराएं
- पुलिस को घटना की सही जानकारी दें
- शिकायत दर्ज कराने के बाद अपना मोबाइल नंबर बंद न करें
- कॉल पर गलत लोकेशन की जानकारी बिल्कुल भी न दें
- कॉल टेकर से अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें
यह भी पढ़ें-अयोध्या: कचहरी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, डाक से भेजा गया पत्र, मठ-मंदिरों की बढ़ाई गई सुरक्षा
