महाराष्ट्र में सियासी भगदड़: शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में शिव सैनिकों ने की तोड़फोड़

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को सुबह शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में करीब 100 शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की गयी। लगभग 100 शिवसैनिक व्यस्त कटराज चौक पर सावंत प्लाजा में एकत्र हुए जहां शिवसेना विधायक तानाजी सावंत का चीनी कारखाना और कॉलेज है। शिवसेना पार्षद विशाल धनवाड़े और अन्य के नेतृत्व …

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को सुबह शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में करीब 100 शिवसैनिकों ने तोड़फोड़ की गयी। लगभग 100 शिवसैनिक व्यस्त कटराज चौक पर सावंत प्लाजा में एकत्र हुए जहां शिवसेना विधायक तानाजी सावंत का चीनी कारखाना और कॉलेज है।

शिवसेना पार्षद विशाल धनवाड़े और अन्य के नेतृत्व में नाराज शिवसैनिकों ने विधायक सावंत के खिलाफ नारे लगाकर कार्यालय के पूरे फर्नीचर और कांच की खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया ‘सावंत तू गद्दार है, हम शिव सैनिक हैं।’ पुणे के शिवसैनिक उस समय नाराज हो गए जब सावंत एकनाथ शिंदे समूह में शामिल हो गए,जो वर्तमान में गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं।

यह भी पढ़ें- शिंदे गुट को सता रहा परिवार का डर! सीएम उद्धव को चिट्ठी लिखकर मांगी सुरक्षा, संजय राउत ने दिया ये जवाब…

संबंधित समाचार