बरेली: ब्लॉक सभागार में कबाड़ देख भड़के सीडीओ, बीडीओ को लगाई फटकार
बरेली, अमृत विचार। विकासखंड मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी का शनिवार को सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने अभिलेख व दस्तावेज चेक किये। मीरगंज ब्लॉक सभागार में गंदगी व कबाड़ रखा देख उन्होंने नाराजगी जताई और बीडीओ को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। शनिवार को सीडीओ जग प्रवेश मीरगंज विकास खंड …
बरेली, अमृत विचार। विकासखंड मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी का शनिवार को सीडीओ ने औचक निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने अभिलेख व दस्तावेज चेक किये। मीरगंज ब्लॉक सभागार में गंदगी व कबाड़ रखा देख उन्होंने नाराजगी जताई और बीडीओ को फटकार लगाते हुए तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।
शनिवार को सीडीओ जग प्रवेश मीरगंज विकास खंड पहुंचे। उन्होंने दस्तावेज चेक करते हुए पंचायत सचिव व बीडीओ के साथ बैठक की। इस दौरान अमृत सरोवर, ओपन जिम, हाट बाजार के अलावा अन्य योजनाओं को निर्धारित समय के अंदर पूरा किए जाने के निर्देश दिए। परिसर में बने शौचालय के आसपास गंदगी को देखकर नाराजगी जताई। इसके बाद सीडीओ फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड पहुंचे।
यहां पर उन्होंने अभिलेख व दस्तावेज चेक करते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुल्छा का भी निरीक्षण किया और बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा गंगाराम, मीरगंज बीडीओ ओपी प्रजापति, लेखाकार मुनीश कुमार, एडीओ पंचायत मनीष मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: जीजीआईसी के समर कैंप में बढ़-चढ़कर भाग ले रहीं छात्राएं
