उत्तराखंड: पूर्वोत्तर रेलवे ने किया बदलाव, रानीखेत एक्सप्रेस और टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस में अस्थायी कोच होंगे स्थायी
हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम और टनकपुर से चलने वाली ट्रेनों के रैक की संरचना में बदलाव किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15013/15014) में अस्थायी तौर पर लगाया गया एसी तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अब स्थायी तौर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम और टनकपुर से चलने वाली ट्रेनों के रैक की संरचना में बदलाव किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि काठगोदाम स्टेशन से चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15013/15014) में अस्थायी तौर पर लगाया गया एसी तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अब स्थायी तौर पर लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ट्रेन में 1 जुलाई से काठगोदाम से चलने वाली और 3 जुलाई से जैसलमेर से चलने वाली ट्रेन में जीएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 17 कोच स्थायी तौर पर लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर (15073/15074 व 15075/ 15076) की रैक में अस्थायी तौर पर लग रहे साधारण द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच अब स्थायी होंगे। ट्रेन संख्या 15073 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस में एक जुलाई से और सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस में दो जुलाई से रैक परिवर्तन होंगे। इसके बाद इन ट्रेनों में एसजीएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के नौ, शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी तौर पर लगाए जाएंगे।
