मथुरा : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे ठाकुर बांकेबिहारी के द्वार, देश में सुख-शांति के लिए की प्रार्थना

मथुरा, अमृत विचार। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ठाकुर बांके बिहारी की शरण में पहुंचे । जहां उन्होंने परिवार के साथ दर्शन-पूजन किया। राष्ट्रपति ने देश में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे। बताते चलें कि अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान …
मथुरा, अमृत विचार। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज ठाकुर बांके बिहारी की शरण में पहुंचे । जहां उन्होंने परिवार के साथ दर्शन-पूजन किया। राष्ट्रपति ने देश में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे।
बताते चलें कि अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान दूसरी बार महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को ठाकुर बांके बिहारी की शरण में पहुंचे । नगला रामपाल स्थित कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन पर बनाए गए हेलीपैड से कार द्वारा परिक्रमा मार्ग स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के वीआईपी मार्ग पर पहुंचे। यहां से गोल्फ कार्ट गाड़ी में बैठ कर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर तक अपनी पत्नी व बेटी के साथ पहुंचे। उनके साथ दूसरी गोल्फ कार्ट गाड़ी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंदिर आए।
जगमोहन में सजाए गए भव्य फूल बंगले में विराजमान ठाकुर बांके बिहारी के समक्ष माथा टेकते हुए उन्होनें देश में सुख- शान्ति की कामना की। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्ण भक्तिभाव में दिखे। मंदिर के सेवायत आचार्य बालकृष्ण गोस्वामी और अभिषेक गोस्वामी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के मध्य उन्हें पूजन अर्चन कराया। वहीं आदित्य गोस्वामी व ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने मंदिर आगमन पर पटुका- चुनरी ओढ़ाकर व मोतियों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
यह भी पढ़ें –शेख हसीना ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-पीएम मोदी को उपहार में भेजे एक मीट्रिक टन आम