इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनिएल वैट के साथ लंदन घूम रहे अर्जुन तेंदुलकर, सामने आई लंच की फोटो
नई दिल्ली। टीम इंडिया एक टेस्ट,तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट एक जुलाई से शुरू होगा। टीम इंडिया के अलावा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इन दिनों इंग्लैंड में हैं। इस बीच …
नई दिल्ली। टीम इंडिया एक टेस्ट,तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट एक जुलाई से शुरू होगा। टीम इंडिया के अलावा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इन दिनों इंग्लैंड में हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है जो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इंग्लैंड महिला टीम की क्रिकेटर डेनिएल वैट ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन तेंदुलकर की तस्वीर शेयर की है। अर्जुन तेंदुलकर यहां डैनिएल वैट के साथ लंच का लुत्फ उठा रहे हैं। लंदन के सोहो रेस्तरां में डैनिएल वैट और अर्जुन तेंदुलकर ने लंच किया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

बता दें कि अर्जुन और डेनिएल वैट अच्छे दोस्त हैं, जब भी अर्जुन इंग्लैंड में होते हैं तब अक्सर दोनों की मुलाकात होती है। पहले भी दोनों की तस्वीरें सामने आईं हैं। अर्जुन तेंदुलकर हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के साथ थे। मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था, हालांकि उन्हें इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। कई बार ऐसा लगा कि उनका डेब्यू हो सकता है, लेकिन अर्जुन का इंतज़ार बढ़ता रहा।
वहीं, अगर डैनिएल वैट की बात करें तो 31 साल की ये महिला क्रिकेटर इंग्लैंड की बड़ी स्टार हैं। डैनिएल वैट ने इंग्लैंड के लिए 93 मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम करीब 1500 रन और 27 विकेट दर्ज हैं। जबकि 124 टी-20 मैच में 2 हज़ार के करीब रन और 46 विकेट डैनिएल के नाम हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेले गए प्रैक्टिस मैच में डैनिएल वैट भी इंग्लैंड-ए टीम का हिस्सा थीं, उन्होंने यहां सिर्फ 8 ही रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें : हमें हर विभाग में सुधार करने की आवश्यकता है : शाकिब अल हसन
