रामपुर: बेगमपुरा एक्सप्रेस में दो महिला यात्रियों के मोबाइल छीने
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में दो महिला यात्रियों के साथ लूटपाट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मंगलवार की रात करीब दो बजे जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में दुगनपुर के पास दो महिला यात्रियों के हाथ से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिए …
रामपुर/मिलक, अमृत विचार। जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में दो महिला यात्रियों के साथ लूटपाट की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। मंगलवार की रात करीब दो बजे जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में दुगनपुर के पास दो महिला यात्रियों के हाथ से बदमाशों ने मोबाइल छीन लिए और चेन पुलिंग कर फरार हो गए। जिसके बाद महिलाओं ने हंगामा कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने दुगनपुर स्टेशन पर पहुंचकर मामले की जांच की है।
बुधवार को सीओ जीआरपी मुरादाबाद देवीदयाल आरपीएफ रामपुर प्रभारी विजय प्रकाश के साथ दुगनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से मामले की जानकारी ली। जीआरपी चौकी प्रभारी जय प्रकाश सिंह से उन्होंने घटना की जानकारी ली। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि चेन पुलिंग के दौरान दो महिला यात्रियों के मोबाइल छीने गए हैं। रेलवे स्टेशन मास्टर इमरान ने बताया कि घटना रात को हुई है।
घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। जीआरपी सीओ मुरादाबाद देवी दयाल ने बताया कि जम्मूतवी से बनारस जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में दो महिला यात्रियों ने मौखिक शिकायत कि थी कि ट्रेन में उनके मोबाइल खिड़की से छीन लिए। घटना क्षेत्र अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पीड़ितों के द्वारा कोई भी तहरीर अभी तक नहीं दी गई है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि वह लखनऊ जाकर तहरीर देंगी। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: छात्राएं बनी मर्दानी, चलती बस में मनचलों को चप्पलों से पीटा
