किच्छा: नशीले इंजेक्शन का एक सौदागर गिरफ्तार, दो फरार
किच्छा, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे एक बाइक सवार युवक को दबोच लिया। दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की बाइक को सीज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र …
किच्छा, अमृत विचार। चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहे एक बाइक सवार युवक को दबोच लिया। दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की बाइक को सीज कर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में एसआई सुनील बिष्ट, कांस्टेबल राजेश गिरी एवं कांस्टेबल देवराज सिंह की टीम ने देर रात्रि नगर के आजाद नगर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की जांच के लिए चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान आजाद नगर से किच्छा की तरफ आ रही बाइक को जब पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो खेतों के रास्ते फरार हो गए। वाहन चला रहे युवक ने बाइक को खड़ा कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने कुछ दूरी पर पीछा करने के बाद युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ में अपना नाम पता वार्ड नंबर 20, इंदिरा नगर, थाना पुलभट्टा, जिला उधम सिंह नगर निवासी अरबाज बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किए गए थैले की जांच के दौरान नशीले इंजेक्शन बरामद किये। पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग कंपनी के 58 नशे के इंजेक्शन बरामद कर कब्जे में ले लिए।
अरबाज ने फरार युवकों की पहचान वार्ड नंबर 20, इंदिरा नगर, थाना पुलभट्टा निवासीगण अजीम तथा शारिक बताया। कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सीमावर्ती क्षेत्र बहेड़ी से कम कीमत पर नशीले इंजेक्शन की खरीद कर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महंगे दामों पर इसकी बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
