रायबरेली: खेलते समय गंगा नदी में डूबी मासूम, मौत
रायबरेली। सरेनी क्षेत्र में पिता के साथ गंगा नदी के तट पर खेल रही तीन साल की मासूम अचानक नदी में डूब गई , जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। मामला गंगा नदी के तट पर बसे गांव सिंघौरतारा का है। गांव …
रायबरेली। सरेनी क्षेत्र में पिता के साथ गंगा नदी के तट पर खेल रही तीन साल की मासूम अचानक नदी में डूब गई , जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
मामला गंगा नदी के तट पर बसे गांव सिंघौरतारा का है। गांव के अरविंद मल्लाह नदी के किनारे कुछ काम कर रहे थे। पास में उनकी तीन साल की बेटी प्रांजल खेल रही थी। खेलते खेलते मासूम अचानक जल के पास पहुंच गई और वह नदी में डूब गई, जब अरविंद की निगाह बेटी पर पड़ी तो वह गहरे जल में डूब रही थी। जिसे देखकर वह चीखने चिल्लाने लगे।
चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण एकत्र हुए और गीताखोरों ने नदी में छलांग लगाकर डूब चुकी मासूम को नदी से बाहर निकाला। किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी गंगा तट पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
पढ़ें-अलीगढ़: पानी में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
