बरेली: इस्कॉन मंदिर में किया गया पौधारोपण
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरहील क्लब बरेली की ओर से शनिवार को इस्कॉन मंदिर परिसर में संयुक्त रूप से 10 पेड़ लगाए गए। मुख्य अतिथि पूर्व रोटरी गवर्नर पी पी सिंह रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष एनके कोहली, सचिव राजेश सेठ, अशोक गुप्ता, हरि बाबू खंडेलवाल, शिरीष गुप्ता, इनरव्हील न्यू नोर्थ की …
बरेली, अमृत विचार। रोटरी क्लब बरेली नार्थ एवं इनरहील क्लब बरेली की ओर से शनिवार को इस्कॉन मंदिर परिसर में संयुक्त रूप से 10 पेड़ लगाए गए। मुख्य अतिथि पूर्व रोटरी गवर्नर पी पी सिंह रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष एनके कोहली, सचिव राजेश सेठ, अशोक गुप्ता, हरि बाबू खंडेलवाल, शिरीष गुप्ता, इनरव्हील न्यू नोर्थ की अध्यक्ष मंजुल खंडेलवाल, मालती देवी, सचिव सीमा टेबरीवाल आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। चंदन, अनार, आम, आड़ूं आदि के पेड़ों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि ने आवाहन किया कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभानी चाहिएं एवं जन्म दिन पर एक पेड़ का रोपण करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: 30 जिलों में भेजी गई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की सामग्री
