गरमपानी: आपदा प्रभावितों की मदद को प्रशासन ने तैयार की रणनीति, छह बाढ़ चौकियां बनाईं

गरमपानी: आपदा प्रभावितों की मदद को प्रशासन ने तैयार की रणनीति, छह बाढ़ चौकियां बनाईं

गरमपानी, अमृत विचार। आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील बेतालघाट ब्लाक में प्रशासन हरकत में आ गया है। हेलीपैड चयनित करने के साथ ही बाढ़ चौकियां व आपदा प्रभावितों को ठहराने के लिए स्थान चयनित कर लिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कोसी व शिप्रा में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। बरसात के दिनों …

गरमपानी, अमृत विचार। आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील बेतालघाट ब्लाक में प्रशासन हरकत में आ गया है। हेलीपैड चयनित करने के साथ ही बाढ़ चौकियां व आपदा प्रभावितों को ठहराने के लिए स्थान चयनित कर लिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कोसी व शिप्रा में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

बरसात के दिनों में उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के उफान पर आने तथा जगह-जगह पहाड़ियों से भूस्खलन होने के चलते कोसी घाटी क्षेत्र में खतरा कई गुना बढ़ जाता है। अक्टूबर में आई आपदा में हालात बिगड़े तो सेना ने जिम्मेदारी संभाली। नदी के उफान में आने पर खैरना क्षेत्र के लोगों को जीआईसी में शरण लेनी पड़ी। अब एक बार फिर मानसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। आपदा से निपटने को विशेष रणनीति तैयार की गई है।

क्षेत्र में बेतालघाट तथा कोश्या कुटोली समेत तीन हेलीपैड चयनित किए गए हैं। आपात स्थिति में इन्हीं हेलीपैड से आपदा प्रभावित क्षेत्रों को मदद पहुंचाई जाएगी। अति संवेदनशील क्षेत्रों में नौ केंद्रों पर आपदा प्रभावितों को ठहराने की तैयारी की जा रही है। छह बाढ़ चौकियां भी स्थापित कर दी गई हैं। उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी पर खतरे को भांपते हुए फिलहाल आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली राहुल शाह के अनुसार अति संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रखी जा रही है। कुछ स्थल चयन कर लिए गए हैं आवश्यकता पड़ने पर और क्षेत्रों में भी प्रभावितों के रहने की व्यवस्था बनाई जाऐगी।

ताजा समाचार

फिलीपींस ने चीन पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, आसियान आचार संहिता में तेजी लाने का किया आग्रह
अगर आज उत्सव का दिन न होता तो... जेपी सेंटर में नहीं मिला प्रवेश तो भड़के अखिलेश, CM नीतीश से की यह बड़ी अपील
Unnao: आवास की आस: प्रधानमंत्री जी! एक पक्का आवास दिला दो, तिरपाल के नीचे गुजर गई जिंदगी
PAK vs ENG : पाकिस्तान की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता...जो रूट-हैरी ब्रूक रहे जीत के हीरो
Unnao: हाल-ए-शिक्षा विभाग: दावे हुए हवाहवाई, पढ़ने को नौनिहालों के सिर पर छत तक नहीं, जिम्मेदार बोले ये...
आरजी कर अस्पताल मामला: कनिष्ठ चिकित्सकों का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी, एक की हालत गंभीर