मुरादबाद : शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए कारगर व सार्थक पहल होगी-एडीजी
मुरादबाद,अमृत विचार। महानगर में व्यापारी संगठनों के नेताओं से सोमवार को मुखातिब बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कहा कि शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कारगर व सार्थक पहल होगी। एक तरफ नगर निगम से समन्वय बनाकर पार्किंग की ठोस व्यवस्था कराई जाएगी, तो दूसरी तरफ सड़क पर बोझ बने …
मुरादबाद,अमृत विचार। महानगर में व्यापारी संगठनों के नेताओं से सोमवार को मुखातिब बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने कहा कि शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए कारगर व सार्थक पहल होगी। एक तरफ नगर निगम से समन्वय बनाकर पार्किंग की ठोस व्यवस्था कराई जाएगी, तो दूसरी तरफ सड़क पर बोझ बने ई-रिक्शा की संख्या कम करने पर भी मंथन होगा। प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से कारगर योजना तैयार कर महानगर को जाम मुक्त कराया जाएगा।
हरिद्वार हाइवे स्थित एक होटल में एडीजी ने आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कवायद में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों व नेताओं के साथ गोष्ठी की। व्यापारियों ने महानगर में संभावित बाढ़ के खतरे से आगाह कराते हुए पुलिस को पहले से ही तैयार रहने की सलाह दी। व्यापारियों ने एडीजी को बुके देकर सम्मानित किया। एडीजी ने कानून व शांति व्यवस्था बहाल रखने पर बल देते हुए प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखने की अपील व्यापारियों से की। आम लोगों के बीच कानून एवं शान्ति व्यवस्था के प्रति भरोसा कायम रखने के उद्देश्य से एडीजी ने एसएसपी हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया व सीओ सिविल लाइन आशुतोष तिवारी के साथ महानगर में पैदल रूट मार्च किया। रात करीब साढ़े आठ बजे एडीजी ने पुलिस लाइंस सभागार में पुलिस के राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की।
आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने का आदेश देते हुए उन्होंने पुलिस प्रबंध, अपराध नियंत्रण व संवेदनशील स्थानों की सतत निगरानी करने का आदेश दिया। उपद्रवी तत्वों पर प्रभारी कार्रवाई का आदेश भी एडीजी ने दिया। कानून-व्यवस्था, अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखते हुए जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण पर बल दिया। व्यापारियों के साथ बैठक में एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र, एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह, सीओ सिविल लाइंस आशुतोष तिवारी, सीओ कटघर अनूप कुमार, व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल, शिवेंद्र जैन, कमलदीप टंडन, नीरज मित्तल के अलावा ठाकुरद्वारा के संजीव सिंघल आदि मौजूद रहे। संजीव सिंघल ने अंगवस्त्र देकर पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगर निगम बोर्ड की बैठक फिर टली, विपक्षी पार्षदों ने लगाया मनमानी का आरोप
