आगरा: DRM ऑफिस में CBI ने मारा छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए रेल अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। यूपी के आगरा में आगरा कैंट स्थिति डीआरएम ऑफिस में मंगलवार को CBI ने छापा मारा है CBI की छापेमारी से हड़कंप मच गया था। बता दें कि डीआरएम ऑफिस में टीम ने कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। जिसके बाद से मामले में CBI की टीम ने …

आगरा। यूपी के आगरा में आगरा कैंट स्थिति डीआरएम ऑफिस में मंगलवार को CBI ने छापा मारा है CBI की छापेमारी से हड़कंप मच गया था। बता दें कि डीआरएम ऑफिस में टीम ने कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

जिसके बाद से मामले में CBI की टीम ने अधीक्षक से बंद कमरे में देर रात से पूछताछ जारी है। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर कहा जा रहा है कि टीम आरोपी अधीक्षक एसके सोनी को रिमांड पर ले सकती है। सीबीआई रेलवे में चल रहे बड़े रैकेट का खुलासा भी कर सकती है। मामले को संज्ञान में लेते हुए इस पूरे मामले में मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्त का कहना है की CBI ने एक कर्मचारी को पकड़ा है। कर्मचारी को पकड़े जाने की वजह आभी तक सामने नहीं आई है।

रिश्वत की रकम दूर फेंक दिया गया

मामले को बताया जाता है कि डीआरएम ऑफिस के बाहर एक नीम का पेड़ है। जहां पास में ही कार्मिक विभाग है। जिसमें वेतन व बिल बनते हैं। पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे नीम के पेड़ के नीचे CBI ने जाल बिछाया। पेड़ के नीचे अधीक्षक ने ठेकेदार से रिश्वत ली। जैसे ही CBI ने उसे पकड़ा, बताया जा रहा है कि आरोपी ने रिश्वत की रकम दूर फेंक दी। वहीं सूत्रों का कहना है कि मौके से रकम वहां से कोई तीसरा उठाकर ले गया।

जानकारी के मुताबिक आगरा कैंट स्थित डीआरएम दफ्तर में गाजियाबाद से तीन सदस्यीय CBI की टीम मंगलवार को सुबह 11 बजे डीआरएम दफ्तर पहुंची। यहां टीम ने कार्मिक विभाग के कार्यालय अधीक्षक एसके सोनी के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और बिल भुगतान के नाम पर रिश्वत मांगने की मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है साथ ही साथ अधीक्षक एसके सोनी पर आरोप है कि एक ठेकेदार से बिल भुगतान के बदले रिश्वत मांगी गई थी।

रिश्वत मांगने की शिकायत ठेकेदार ने सीबीआई को दर्ज कराई थी।मामले को संज्ञान में लेते हुए CBI ने डीआरएम दफ्तर में छापा मारा। टीम ने दोपहर 12 बजे अधीक्षक को पकड़ा और उसे बंद कमरे में ले गई। जहां रात 11 बजे से आरोपी अधीक्षक से पूछताछ जारी है। कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद टीम आरोपी को रिमांड पर लेकर गिरफ्तार भी कर सकती है। इस मौके पर सीबीआई टीम के साथ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मानसी वर्मा भी रहीं।

पढ़ें-बरेली: बैठक में नहीं पहुंचे आवास विकास के अधिकारी, नोटिस जारी करने के निर्देश

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज