उन्नाव: डीएम से फोन पर हुई शिकायत, उन्नाव में सांवरिया होटल सील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के पास एक होटल में पुलिस टीम ने बीती देर रात छापा मारा। देह व्यापार कराने की शिकायत पर पहुंची टीम ने होटल की गहनता से तलाशी ली। हालांकि शिकायत झूठी निकली। लेकिन, कमरों में प्रतिबंधित वस्तुएं मिली। वहीं, जांच में पता चला कि होटल का नक्शा नहीं बना है। …

उन्नाव। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के पास एक होटल में पुलिस टीम ने बीती देर रात छापा मारा। देह व्यापार कराने की शिकायत पर पहुंची टीम ने होटल की गहनता से तलाशी ली। हालांकि शिकायत झूठी निकली। लेकिन, कमरों में प्रतिबंधित वस्तुएं मिली। वहीं, जांच में पता चला कि होटल का नक्शा नहीं बना है। इतना ही नहीं, एनओसी समेत अन्य अभिलेख भी नहीं दिखा पाए। जिसके चलते होटल को सील कर दिया गया है।

हुसैन नगर के पास परिवहन कार्यालय के सामने बने होटल सांवरिया की लगातार शिकायतें मिल रही थी। बार-बार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बीती देर रात एसडीएम सदर सत्यप्रिय सिंह ने प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली राजेश पाठक सहित बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंचे।

छापेमारी की सूचना मिलते ही कुछ लोग पहले ही फरार हो गए। हालांकि होटल की गहनता से तलाशी ली गई। जहां जांच टीम को अवैध वस्तुएं भी मिली। इसके बाद जब होटल मालिकों से नक्शा, अग्निशमन की एनओसी, होटल एक्ट की एनओसी व अन्य अभिलेख मांगे गए तो कुछ भी नहीं मिला।

शिकायत मिलने पर पुलिस टीम सांवरिया होटल पहुंची जहां कई होटल में कई कमी पाएगी, जिसके बाद होटल को सील कर दिया गया।होटल परिसर के अंदर ही आठ-नौ घरेलू गैस सिलेंडर भी मिले। इस पर एसडीएम ने होटल को अभिलेख दिखाने तक सील कर दिया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सांवरिया होटल में गलत गतिविधियों कि शिकायतें मिली थीं। इस पर छापेमारी की गई। होटल चलाने के अनिवार्य मानक के अभिलेख भी दिखा पाए। जिसके चलते होटल को सील कर दिया गया है।

पढ़ें-उन्नाव: लाखों के गबन में वीडीओ और प्रधान पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार